ईरान में फंसे कश्मीर के छात्रों को आर्मेनिया के रास्ते लाया जाएगा वापस: उमर अब्दुल्ला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2025

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि ईरान में पढ़ाई कर रहे केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों को आर्मेनिया ले जाया जा रहा है, जहां से उन्हें वापस लाया जाएगा।

अब्दुल्ला ने कहा, मैं विदेश मंत्रालय के साथ नियमित संपर्क में हूं, मैंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि सबसे पहले छात्रों को एक योजना के तहत उन क्षेत्रों से निकाला जाएगा जहां अधिक खतरा है, खासकर तेहरान और इस्फहान से।

उन्होंने बताया कि शुरू में योजना थी कि छात्रों को कम खतरे वाले क्षेत्र क़ुम ले जाया जाए, लेकिन ईरान में हवाईअड्डे और बंदरगाह बंद होने के कारण अब उन्हें भूमि मार्ग से आर्मेनिया ले जाया जा रहा है, जहां से उन्हें भारत लाया जाएगा।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री