कठुआ कांड के गुनहगारों को मिले कठोरतम सजा : महिला आयोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 10, 2019

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची से बलात्कार और उसकी बर्बर हत्या मामले में छह लोगों को दोषी ठहराने के पठानकोट अदालत के फैसले का स्वागत किया और उन्हें कठोरतम सजा देने का अनुरोध किया। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, ‘‘मैं अदालत के फैसले का स्वागत करती हूं और उनसे कठोरतम सजा देने तथा अन्य लोगों के लिए उदाहरण तय करने का अनुरोध करती हूं क्योंकि नाबालिगों के खिलाफ मामले बढ़ रहे हैं अैर यह एक उदाहरण स्थापित करेगा।’’

इसे भी पढ़ें: देश को हिला देने वाले कठुआ कांड पर आया फैसला, 7 आरोपियों में से 6 दोषी करार

गौरतलब है कि पिछले साल दस जनवरी को लड़की का अपहरण करके उसे कठुआ के एक गांव के मंदिर में बंधक बनाकर उससे कथित रूप से बलात्कार किया गया था। इस दौरान उसे नशे की दवाएं भी दी गई थीं। उसकी बाद में हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद देश में आक्रोश पैदा हो गया था और सुनवाई जिले की अदालत और पठानकोट की सत्र अदालत में रोजाना चली थी।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के विकास कार्यों और गरीब समर्थक योजनाओं के कारण हुई जीत: जितेंद्र

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana