दोस्त की हल्दी समारोह में Katrina Kaif ने थिरकाई कमर, मनमोहक वीडियो खूब बटोर रहा है सुर्खियां

By एकता | Mar 06, 2025

अभिनेत्री कैटरीना कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में अभिनेत्री अपनी एक दोस्त की हल्दी सेरेमनी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। कैटरीना के इस मनमोहक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

 

इसे भी पढ़ें: माया नगरी छोड़ साउथ के इस शहर में बस गए हैं Anurag Kashyap, जानें फिल्ममेकर ने क्यों लिया Mumbai छोड़ने का फैसला


अभिनेत्री अपने पति-अभिनेता विक्की कौशल के साथ एक दोस्त के हल्दी समारोह में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने फिल्म दिल्ली 6 के लोकप्रिय ट्रैक 'ससुराल गेंदा फूल' पर डांस किया। इसके अलावा अभिनेत्री ने अपनी फिल्म के गाने 'सूरज की बाहों में' पर भी कमर थिरकाई। अभिनेत्री का वीडियो ऑनलाइन धूम मचा रहा है।


 

इसे भी पढ़ें: शादी को लेकर रिश्ते में आई दरार! Vijay Varma और Tamannaah Bhatia के ब्रेकअप की वजह आई सामने


लुक की बात करें तो कैटरीना ने शानदार आइसी ब्लू शिमरी लहंगा पहना था, जिसमें वह आकर्षक लग रही थीं। मुलायम लहराते बाल, लंबे झुमके और लाइट मेकअप ने अभिनेत्री की नेचुरल खूबसूरती को और बढ़ा दिया। फैंस अभिनेत्री को 'खूबसूरत, खूबसूरत' कह रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Delhi AQI: दिल्ली में फिर लौटा स्मॉग, वायु गुणवत्ता दोबारा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची; 355 AQI दर्ज

T20 International Cricket में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

IND W vs SL W : रेणुका और दीप्ति के बाद शेफाली भी चमकीं, भारत ने श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

Indigo Probe: इंडिगो उड़ान संकट की जांच करने वाली समिति ने DGCA को रिपोर्ट सौंपी