दोस्त की हल्दी समारोह में Katrina Kaif ने थिरकाई कमर, मनमोहक वीडियो खूब बटोर रहा है सुर्खियां

By एकता | Mar 06, 2025

अभिनेत्री कैटरीना कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में अभिनेत्री अपनी एक दोस्त की हल्दी सेरेमनी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। कैटरीना के इस मनमोहक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

 

इसे भी पढ़ें: माया नगरी छोड़ साउथ के इस शहर में बस गए हैं Anurag Kashyap, जानें फिल्ममेकर ने क्यों लिया Mumbai छोड़ने का फैसला


अभिनेत्री अपने पति-अभिनेता विक्की कौशल के साथ एक दोस्त के हल्दी समारोह में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने फिल्म दिल्ली 6 के लोकप्रिय ट्रैक 'ससुराल गेंदा फूल' पर डांस किया। इसके अलावा अभिनेत्री ने अपनी फिल्म के गाने 'सूरज की बाहों में' पर भी कमर थिरकाई। अभिनेत्री का वीडियो ऑनलाइन धूम मचा रहा है।


 

इसे भी पढ़ें: शादी को लेकर रिश्ते में आई दरार! Vijay Varma और Tamannaah Bhatia के ब्रेकअप की वजह आई सामने


लुक की बात करें तो कैटरीना ने शानदार आइसी ब्लू शिमरी लहंगा पहना था, जिसमें वह आकर्षक लग रही थीं। मुलायम लहराते बाल, लंबे झुमके और लाइट मेकअप ने अभिनेत्री की नेचुरल खूबसूरती को और बढ़ा दिया। फैंस अभिनेत्री को 'खूबसूरत, खूबसूरत' कह रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Putin India Visit Day 2 | भारत-रूस संबंध मजबूत, रक्षा वार्ता और तेल व्यापार एजेंडे में शामिल, ऐसा होगा पुतिन का भारत में दूसरा दिन

President Putin India Visit Live Updates: 23rd India–Russia Summit से पहले आज राष्ट्रपति भवन में होगा पुतिन का औपचारिक स्वागत

Vladimir Putin को पीएम मोदी ने भेंट की रूसी भाषा में भगवद गीता, भारत-रूस की मजबूत दोस्ती का संकेत

Finance Minister Sitharaman पर TMC ने पश्चिम बंगाल के बारे में राज्यसभा को गुमराह करने का आरोप लगाया