केसीआर ने केंद्र से माओवादियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन कगार’ रोकने का आग्रह किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2025

भारत राष्ट्र समिति बीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने छत्तीसगढ़ में माओवाद विरोधी अभियानों में आदिवासियों और युवाओं के मारे जाने का आरोप लगाते हुए रविवार को केंद्र से ऑपरेशन कगार रोकने का आग्रह किया।

बीआरएस की रजत जयंती मनाने के लिए हनुमानकोंडा जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के साथ बातचीत करने का समर्थन किया।

उन्होंने कहा, ‘‘आज केंद्र सरकार ऑपरेशन कगार के नाम पर छत्तीसगढ़ में युवाओं और आदिवासियों की हत्या कर रही है। यह उचित नहीं है।’’ शांति वार्ता के लिए माओवादियों के कथित प्रस्ताव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि (केंद्र द्वारा) बल प्रयोग से उग्रवादियों को खत्म करना लोकतंत्र की भावना के अनुरूप नहीं है।

राव ने यह मांग ऐसे दिन की है जब बुद्धिजीवियों और अन्य लोगों के एक समूह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से आग्रह किया कि वह केंद्र को संघर्ष विराम की घोषणा करने और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के साथ शांति वार्ता के लिए राजी करने का प्रयास करें।

प्रमुख खबरें

भारत के लिए क्या, न्यूजीलैंड को क्या मिलेगा? विदेश मंत्री ने क्यों कर रहे विरोध, 15 साल में कैसे आएगा $20 अरब का निवेश, समझें FTA डील का पूरा गणित

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: किसानों के मसीहा कहे जाते थे पू्र्व PM चौधरी चरण सिंह, खत्म किया था पटवारी सिस्टम

Cooking Tips: बच्चों की फरमाइशें होंगी पूरी, पेश है टेस्टी और चीज़ी मशरूम राइस चीज़ समोसा

शिल्पा शेट्टी ने रणवीर सिंह की धुरंधर की जमकर तारीफ, सोशल मीडिया पर लिखा खास नोट!