लोकसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे केसीआर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2018

हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक शीर्ष नेता ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी प्रमुख के. चंद्रशेखर राव 2019 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, लेकिन वह राज्य को नहीं ‘‘छोड़ेंगे।’’

 

लोकसभा में पार्टी के संसदीय दल के उपनेता बी. विनोद कुमार ने यह भी कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री केसीआर विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता अपने बेटे और मंत्री के टी रामाराव को नहीं सौंपेंगे। तेलंगाना विधानसभा टीआरएस सरकार की सिफारिश पर उसके कार्यकाल पूरा होने से आठ महीने से भी अधिक समय पहले छह सितंबर को भंग कर दी गयी थी ताकि समयपूर्व चुनाव कराया जा सके। चुनाव आयोग ने अब तक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है।

 

करीमनगर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कुमार ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘केसीआर 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।’’ जब उनसे गैर कांग्रेस, गैर भाजपा संघीय मोर्चा संबंधी केसीआर के कदम पर कोई बात नहीं बन पाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘आप 2019 के चुनाव के बाद देखेंगे कि क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी।’’

 

विधानसभा चुनाव के बाद केसीआर द्वारा अपने बेटे रामाराव को सत्ता की कमान सौंपने संबंधी अटकलों पर कुमार ने कहा, ‘‘नहीं, बिल्कुल नहीं। केसीआर तेलंगाना से बेहद प्यार करते हैं, वह तेलंगाना नहीं छोड़ेंगे।’’ समय पूर्व चुनाव पर उन्होंने कहा, ‘‘इस देश में इंदिरा गांधी ने इसे शुरू किया...... कांग्रेस ने इसे शुरू किया, भाजपा ने इसे लागू किया, इस देश में कमोबेश सभी राजनीतिक दलों ने कभी न कभी समय पूर्व चुनाव की दिशा में कदम बढ़ाया।’’

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana