धारा 144 लागू होने के मद्देनजर गोवा में कसीनो बंद होने चाहिए: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2020

पणजी। आतंकी खतरों की सूचना के मद्देनजर उत्तरी गोवा में दो महीने के लिए धारा 144 लगाए जाने के एक दिन बाद गोवा कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को मांग की कि इस अवधि में राज्य में कसीनो बंद होने चाहिए। गोवा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता त्राजानो डिमेलो ने कहा, ‘‘अगर सरकार को लगता है कि खुफिया सूचनाएं सही हैं तो आतंकी गतिविधियों के लिए कसीनो सबसे संवेदनशील स्थान हैं, जहां पर सरकार के सुरक्षा कर्मियों की निर्बाध पहुंच नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: आतंकी खतरे की खुफिया सूचना के बाद उत्तरी गोवा में धारा 144 लागू

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को 60 दिनों के लिए कसीनो को बंद करना चाहिए ।’’ उत्तरी गोवा के जिलाधिकारी ने कहा है कि देश में विद्यमान स्थिति के मद्देनजर धारा 144 लगायी गयी है। पश्चिमी तट के पास संभावित आतंकी खतरों के बारे में और असमाजिक तत्वों के अपराध करने को लेकर खुफिया सूचनाएं मिली हैं। डिमेलो ने आरोप लगाया कि सीआरपीसी की धारा 144 लगाना निराशाजनक है क्योंकि प्रशासन इसका दुरुपयोग कर सकता है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana