Travel Tips: सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, बजट में कर सकेंगे यात्रा

By अनन्या मिश्रा | May 21, 2025

भले ही आज के समय में जमाना कितना ही आगे बढ़ गया हो, लेकिन आज भी आम आदमी के लिए फ्लाइट से यात्रा करना सपने की तरह है। भारत में आज भी लाखों लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कभी फ्लाइट से यात्रा नहीं की होगी। ऐसा नहीं है कि लोग फ्लाइट से यात्रा नहीं करना चाहते हैं, लेकिन फ्लाइट से यात्रा करना आम आदमी के बजट के बाहर लगता है। ऐसे में जो लोग फ्लाइट से यात्रा करना चाहते हैं, वह बजट में फ्लाइट टिकट बुक करने के हैक्स खोजते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप सस्ती टिकट बुक कर पाएंगे।


ऐसे बुक करें सस्ती टिकट

अधिकतर लोग फ्लाइट टिकट बुकिंग से दौरान समय का ध्यान नहीं रखते हैं। जब आप अचानक फ्लाइट टिकट बुक करते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा पैसे देने होते हैं। क्योंकि उस दौरान टिकट महंगी हो जाती है। इसलिए प्रयास करें कि 10-15 दिन पहले टिकट बुक करें। इससे आपको टिकट थोड़ा सस्ती मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: Kailash Mansarovar Yatra 2025: इन दो रूट्स से की जाती है कैलाश मानसरोवर यात्रा, 29 जून से हो रही शुरूआत


बता दें कि कैलेंडर मैप चेक करना जरूरी है। यदि आप फ्लाइट से कहीं जाने वाले हैं, तो आपको यह जानकारी रखनी चाहिए कि किस दिन टिकट सस्ती है। इसके लिए आप कैलेंडर मैप चेक करते रहें। जब आप टिकट बुक करते हैं, तो आपको डेट सिलेक्शन का ऑप्शन मिलता है। साथ ही महीनों में किस दिन टिकट प्राइस क्या होगा, इसका भी पूरा बजट मिवता है। ऐसे में आप टिकट बुक करने के बाद फ्लाइट स्टेटस भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।


साथ ही वीकेंड पर टिकट बुक करना महंगा पड़ सकता है। त्योहार के समय पर भी टिकट महंगी मिलेंगी। इसलिए यात्रा के दौरान वीकेंड का भी ध्यान रखना चाहिए।


अलग-अलग साइट्स पर फेयर कम्पेरिजन करने के बाद ही आपको टिकट बुक करना चाहिए। क्योंकि फ्लाइट टिकट बुकिंग की कई वेबसाइट हैं। जहां पर आपको अलग-अलग टिकट का प्राइस देखने को मिलेगा।


इसके साथ ही डेबिट और क्रेटिड कार्ड के अलावा एप की ओर से मिलने वाले डिस्काउंट को भी चेक करके टिकट बुक करना चाहिए। यह भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा।


आप लो-कॉस्ट एयरलाइंस में टिकट बुक कर सकते हैं। भारत में कई ऐसी एयरलाइन्स हैं, जिनसे आप सस्ती यात्रा कर सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी