एटीएम से पैसे निकालते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो खाली हो जाएगा आपका खाता

By टीम प्रभासाक्षी | Jan 16, 2022

आजकल हम सब ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं। लेकिन आज के वक्त में बढ़ते साइबर अपराध के मामलों के बीच ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना बिल्कुल भी सेफ नहीं रह गया है। खासकर के एटीएम से पैसा निकालना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं रह गया है। एटीएम ने नगदी निकालने को जितना आसान बना दिया है उतनी ही इससे मुश्किलें भी बढ़ी हैं। गाहे-बगाहे एटीएम फ्रॉड से जुड़ी खबरें आती रहती हैं।ऐसे में जरा सी सावधानी आपको किसी बड़े एटीएम फ्रॉड के जाल में फंसने से बचा सकती है। आइए आपको बताते हैं एटीएम से कैश निकालते वक्त क्या सावधानियां रखनी चाहिए?


एटीएम से पैसा निकालने से पहले यह जरूर निश्चित कर ले कि वह एटीएम जिससेे आप पैसा निकाल रहे हैं वह कितना सुरक्षित है। एटीएम में सबसे ज्यादा खतरा कार्ड क्लोनिंग से होता है। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप की एटीएम की डिटेल्स चोरी हो सकती हैं।


 हैकर एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट को हैक कर लेते हैं। वह उसमें ऐसी डिवाइस लगा देते हैं जो ग्राहक के कार्ड की पूरी जानकारी स्कैन कर लेती है। इसके बाद वह किसी वायरलेस डिवाइस से डाटा चोरी कर लेते हैं। हैकर ग्राहक के पिन नंबर को किसी कैमरे से ट्रैक कर सकते हैं इससे बचने के लिए जब भी एटीएम कार्ड का पिन नंबर एंटर करें तो उसे दूसरे हाथ से छुपा ले  ताकि उसकी इमेज सीसीटीवी कैमरा में ना जा सके।


 आप जब भी एटीएम में जाएं तो एटीएम कार्ड को स्लॉट में डालने से पहले जरूर चेक करें कि एटीएम कार्ड ढीला तो नहीं है कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। अगर आप को जरा भी महसूस हो कि एटीएम से छेड़छाड़ की गई है तो उसका यूज ना करें। जब आप कार्ड स्लॉट में डालते हैं तो उसमें एक ग्रीन लाइट जलती है। अगर आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे एटीएम की ग्रीन लाइट जल रही है तो वह सुरक्षित है। अगर ऐसा नहीं है तो एटीएम यूज ना करें। एटीएम में गड़बड़ी हो सकती है।


 अगर आपको यह लगे कि आप हैकर के जाल में फंस गए हैं पुलिस से जल्दी से जल्दी संपर्क करें। जल्द ही पुलिस को जानकारी देने से आपको वहां फिंगरप्रिंट मिल सकते हैं। आप यह भी पता कर सकते हैं कि आप के आस पास किसका ब्लूटूथ काम कर रहा है, इससे उस व्यक्ति तक पहुंचने में आपको आसानी होगी

प्रमुख खबरें

अमेरिका से ट्रे़ड डील, भारत ने दिखाया गजब का तेवर, टाइट कर दिया पूरा माहौल

Arunachal Pradesh के नाम एक और उपलब्धि! Donyi Polo Airport को मिला UDAN योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का पुरस्कार

Grammy Awards 2026 | म्यूज़िक की सबसे बड़ी रात! भारत में 68वां एडिशन कब और कहाँ देखें?

IPS Officers का IG बनना अब नहीं होगा आसान, MHA ने Central Deputation की नई शर्त रखी