केजरीवाल और सिसोदिया को आचार संहिता मामले में आयोग से मिला नोटिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2019

नयी दिल्ली, दिल्ली चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत मिलने पर सोमवार को दो अलग-अलग मामलों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नोटिस जारी किया। भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख मनोज तिवारी ने शनिवार को मुख्य चुनाव अधिकारी से शिकायत कर मुख्यमंत्री पर ‘‘जानबूझकर उनके पेशे’’ और पूर्वांचली समुदाय का अपमान करने के आरोप लगाए।

इसे भी पढ़ें: भाजपा का दावा- AAP के 14 विधायक हमारे संपर्क में हैं

सीईओ कार्यालय को भाजपा के गिरिश सचदेव से सिसोदिया के खिलाफ शिकायत मिली जिसमें दावा किया गया कि आम आदमी पार्टी पत्र जारी कर मतदाताओं से पार्टी को वोट देने की अपील कर रहे हैं जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद दिल्ली के चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर केजरीवाल और सिसोदिया से मंगलवार दोपहर तक जवाब मांगा है।