भाजपा का दावा- AAP के 14 विधायक हमारे संपर्क में हैं

bjp-claim-14-mlas-of-aap-are-in-touch
अभिनय आकाश । May 3 2019 11:23AM

आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि भाजपा सात विधायकों को पाला बदलने के लिए 10-10 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है।

नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजनीति में बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ममता बनर्जी के पार्टी के 40 विधायकों के पार्टी छोड़ने वाले बयान का विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि दिल्ली की सियासत में भी आम आदमी पार्टी के विधायकों से जुड़े मुद्दे को लेकर तूफान आ गया।  दिल्ली की राजनीति में सत्ता को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच खींचतान जारी है। विधायकों की खरीद-फरोख्त के आम आदमी पार्टी के आरोपों के बीच भाजपा ने दावा किया कि उसके संपर्क में आम आदमी पार्टी के 7 नहीं बल्कि 14 विधायक हैं जो ‘निराशा और अपमान’ की वजह से सत्तारूढ़ पार्टी छोड़ना चाहते थे। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि आप विधायक बहुत व्यथित हैं और पार्टी छोड़ने को राजी हैं।

इसे भी पढ़ें: मोदी शाह की जोड़ी अगर सत्ता में आती है तो कांग्रेस होगी इसके लिये जिम्मेदार- आप

दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में गोयल ने कहा कि ‘‘ आप के 14 विधायक हमारे संपर्क में हैं और वह जल्द ही पार्टी छोड़ सकते हैं क्योंकि वे अपने पार्टी के काम से निराश हो गए हैं।’ बता दें कि आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि भाजपा सात विधायकों को पाला बदलने के लिए 10-10 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है। गोयल ने सिसोदिया के आरोपों का खंडन किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़