केजरीवाल और सिसोदिया ने दिल्ली के 12वीं कक्षा के टॉपरों से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2018

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज शहर में सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले छात्रों से मिले। मुख्यमंत्री ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ‘‘देश के भविष्य के लिए’’ बच्चों में ‘‘निवेश कर रही है’’। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने पहले साल में शिक्षा क्षेत्र का बजट दोगुना कर दिया और यह एक ‘‘निवेश है ना कि कोई खर्च।’’

 

केजरीवाल और सिसोदिया सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले छात्रों - भारती राघव, प्रिंस कुमार, प्राची प्रकाश और चित्रा कौशिक से उनके घरों पर मिले। प्रिंस कुमार के पिता दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस चलाते हैं। सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी हैं।

 

दोनों नेता दरियागंज के एक अनाथालय भी गए जहां वह शहनाज से मिले जिसने व्यवसायिक शिक्षा में पहला स्थान हासिल किया। केजरीवाल ने कहा, ‘‘पिछले कुछ सालों में सरकारी स्कूलों में बड़ा बदलाव हुआ है। निजी एवं सरकारी स्कूलों में अब एक जैसी शिक्षा दी जा रही है। हमने अपनी सरकार के गठन के बाद शिक्षा बजट 5,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये कर दिया।’’ उन्होंने कहा कि आप सरकार छात्रों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है और ‘‘यह खर्च नहीं बल्कि एक निवेश जैसा है। हम अपने बच्चों में निवेश कर रहे हैं। हम देश के भविष्य में निवेश कर रहे हैं और उसका नतीजा दिख रहा है।’’

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के धाराशिव में मतदान केंद्र के बाहर निजी रंजिश के चलते व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

क्या अल्पमत में है हरियाणा नायब सरकार! तीन निर्दलीय विधायकों ने लिया अपना समर्थन वापस

Congress की सरकार आने पर SC/ST से छीनकर धार्मिक आधार पर दिया जाएगा आरक्षण? PM मोदी ने शहजादे की कौन सी खतरनाक चाल का किया जिक्र

Summer Coolers Recipe: चिलचिलाती गर्मी को मात देने के लिए, घर पर आसानी से बनाएं समर ड्रिंक्स