केजरीवाल ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने को कहा, उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2020

नयी दिल्ली।  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लोगों से कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में लागू किए गए लॉकडाउन का पालन करें ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि डीटीसी की 50 फीसदी बसें मंगलवार से चलेंगी ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लॉकडाउन सभी के फायदे के लिए है और यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि वायरस का और प्रसार नहीं हो। उन्होंने इटली और अमेरिका का उदाहरण भी दिया जहां शुरू में कोरोना वायरस की संख्या सैकड़ों में थी लेकिन कुछ हफ्ते के अंदर काफी तेजी से बढ़ गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। 

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस, बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर

केजरीवाल ने लॉकडाउन के पहले दिन कहा कि यह देखा गया कि आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने वाले लोग काम पर देर से पहुंचे और उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे किसी समस्या का सामना नहीं करें, हमने मंगलवार से डीटीसी बस की सेवाएं 50 फीसदी कर दी हैं।

प्रमुख खबरें

Delhi Politics । दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष Arvinder Singh Lovely के इस्तीफे पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कुछ कहा

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने विवाद के बीच आरक्षण का समर्थन किया

पतंजलि के झूठे वादे के बाद भारत में आयुर्वेदिक, अन्य पारंपरिक दवा निर्माता जांच के दायरे में, आयुष मंत्रालय ने भ्रामक विज्ञापनों पर चेतावनी जारी की

Karnataka । क्या कोई पंजा आपकी संपत्ति लूट सकता है? Belagavi की जनता से PM Modi ने पूछा सवाल, Congress को दी ये चेतवानी