केजरीवाल बोले- दिल्ली महिला आयोग ने महिलाओं के बीच सुरक्षा की भावना मजबूत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2022

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि आयोग ने राजधानी में महिलाओं के बीच सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग समेत अन्य महिला आयोगों को दिल्ली महिला आयोग से सीखना चाहिए। केजरीवाल यहां दिल्ली महिला आयोग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर करीब 60 महिलाओं को सम्मानित किया गया जो महिलाओं के विषयों पर काम कर रही हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली की महिलाएं जानती हैं कि अगर उन्हें किसी अन्याय या अप्रिय घटना का सामना करना पड़ा तो वे दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन 181 पर फोन कर सकती हैं और उन्हें मदद पहुंचाई जाएगी।’’ उन्होंने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को ‘दिल्ली की लेडी सिंघम’ करार दिया और कहा कि सब महिलाएं जानती हैं कि वे फोन उठाकर 181 नंबर मिला सकती हैं और स्वाती मालीवाल उनकी सहायता के लिए पहुंचेंगी। मालीवाल ने इस मौके पर कहा कि पिछले छह साल में आयोग ने 1,23,000 मामलों को लिया है और उसकी हेल्पलाइन पर 15 लाख से अधिक फोन आए।

प्रमुख खबरें

वोटर लिस्ट डाउनलोड: SIR प्रक्रिया जारी- ऑनलाइन वोटर आईडी कैसे प्राप्त करें, लिस्ट में नाम कैसे देखें? जानें पूरी जानकारी

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स