केजरीवाल ने बच्चों के लिए शुरू किया 'देश का मेंटॉर' कार्यक्रम, अभिनेता सोनू सूद होंगे ब्रांड एंबेसडर
By अंकित सिंह | Aug 27, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज फिल्म अभिनेता सोनू सूद से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान केजरीवाल ने बच्चों के लिए 'देश का मेंटॉर' कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के लिए सोनू सूद को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के मैंटोर कार्यक्रम के लिए सोनू सूद हमारे ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि वो भी कुछ बच्चों के मैंटोर बनेंगे। वहीं, अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि आज दिल्ली सरकार ने देश के मैंटोर का प्लेटफॉर्म नहीं बनाया, देश के लिए कुछ करने का आपके लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया है।अगर आप एक भी बच्चे को दिशा दे पाते हैं तो इससे बड़ा देश को कोई योगदान नहीं होगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमने कोई राजनीतिक चर्चा नहीं की।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान 47 वर्षीय अभिनेता ने प्रवासी मजदूरों की काफी मदद की थी, जिसके कारण पूरे देश में उनकी प्रशंसा हुई थी। महामारी की दूसरी लहर के दौरान भी उन्होंने लोगों की काफी मदद की थी।