प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल जल्द ही ‘विंटर एक्शन प्लान’ की घोषणा करेंगे: अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2021

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द ही ‘विंटर एक्शन प्लान’ (सर्दियों के मौसम के लिए कार्य योजना) की घोषणा करेंगे।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। वहीं, एक कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार प्राकृतिक तरीके से प्रदूषण कम करने के प्रयास कर रही है।

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में शराब के सरकारी ठेकों पर उमड़े लोग

 

इससे पहले दिन में कार्यक्रम से इतर राय ने संवाददाताओं से कहा, हमें सभी विभागों से सुझाव प्राप्त हुए हैं और चार अक्टूबर को मुख्यमंत्री ‘विंटर एक्शन प्लान’ की घोषणा करेंगे। उनकी घोषणा के अनुसार, हम दिल्ली में एक अभियान की शुरुआत करेंगे। किसी भी तरह के प्रदूषण से हम मिलकर निपटेंगे।

हालांकि, बाद में दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि ‘विंटर एक्शन प्लान’ की घोषणा जल्द की जाएगी। राय ने कहा कि सरकार का अगले साल मार्च तक 35,00,000 पौधे लगाने का लक्ष्य है।

 

इसे भी पढ़ें: छठ पूजा समारोह पर प्रतिबंध लगा कर केजरीवाल सरकार ने लाखों पूर्वांचलियों का अपमान किया: तिवारी

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा