केरल उपचुनाव: सत्तारूढ़ एलडीएफ तीन और यूडीएफ दो सीटों पर आगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2019

तिरुवनंतपुरम। केरल में विधानसभा की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ एलडीएफ दो सीटों पर जबकि विपक्षी यूडीएफ तीन सीटों पर आगे चल रही है। माकपा नीत एलडीएफ को वट्टीयूरकावू और कोन्नी सीट पर बढ़त मिली हुई है जबकि कांग्रेस नीत यूडीएफ अरूर, एरनाकुलम और मंजेश्वरम में आगे चल रही है।

इसे भी पढ़ें: पंजाब उपचुनाव: कांग्रेस दो, अकाली दल और भाजपा एक-एक सीट पर आगे

तिरुवनंतपुरम के महापौर वी के प्रशांत वट्टीयूरकावू में अपने निकटतम यूडीएफ प्रतिद्वंद्वी के.मोहनकुमार से 7,000 मतों से आगे चल रहे हैं। कोन्नी में एलडीएफ के के.यू जिनेश कुमार अपने यूडीएफ प्रतिद्वंद्वी पी मोहनराजन से 5,000 मतों से आगे चल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार की 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर कौन आगे, कौन पीछे ?

वहीं एलडीएफ का गढ़ माने जाने वाले अरूर में यूडीएफ के षानिमोल उस्मान 2,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। एरनाकुलम में टी जे विनोद 3,800 मतों से और कासरगोड़ के मंजेश्वरम में यूडीएफ प्रत्याशी एम सी कमरुद्दीन 3,000 से अधिक मतों के साथ बढ़त लिए हुए हैं। विधानसभा की इन पांच सीटों के लिए 21 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे।

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा