केरलः धार्मिक स्थानों पर बहुत तेज आवाज वाले पटाखों पर प्रतिबंध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2016

कोच्चि। केरल उच्च न्यायालय ने कोल्लम के मंदिर हादसे की पृष्ठभूमि में समूचे राज्य के धार्मिक स्थानों पर सूर्यास्त के बाद बहुत तेज आवाज वाले पटाखों के इस्तेमाल और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर में हुए हादसे में 110 लोगों की मौत हो गयी थी। अदालत ने राज्य सरकार से इस पर गौर करने को कहा कि क्या रविवार को परावुर पुत्तिंगल देवी मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हुए हादसे के मामले में सीबीआई जांच की जरूरत है?

 

प्रतिबंध लगाने के लिए एक न्यायाधीश के पत्र को जनहित याचिका मानते हुए न्यायमूर्ति थोट्टातिल बी. राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति अनु शिवरामन की पीठ ने सूर्यास्त और सूर्योदय के बीच धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज करने वाले पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया। हालांकि पीठ ने कहा कि दिन के समय चलाए जाने वाले पटाखों की आवाज भी निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए। न्यायाधीशों ने कहा कि त्यौहारों के दौरान रात में रौशनी और रंगों वाली बिना आवाज वाली आतिशबाजी की अनुमति दी जा सकती है। अदालत ने ऐसे हादसों को टालने के लिए पुलिस और अन्य प्राधिकारों से विस्फोटक कानून के प्रावधानों और नियमों पर अमल करने को कहा।

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार