Kerala Romantic Getaways: केरल बना कपल्स का नया ड्रीम डेस्टिनेशन, हनीमून के लिए चुनें ये खास रोमांटिक जगहें

By अनन्या मिश्रा | Nov 03, 2025

दक्षिण भारतीय राज्यों में जब भी घूमने की बात होती है, तो लोग सबसे पहले केरल का नाम लेते हैं। अरब सागर के तट पर स्थित केरल एक बेहद खूबसूरत राज्य है, जहां पर हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। केरल के हिल स्टेशन्स से लेकर समुद्री इलाके सबसे ज्यादा कपल्स को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसलिए हर महीने दर्जन से अधिक कपल्स केरल में रोमांटिक वेकेशन पर जाते हैं। वहीं कई कपल्स में केरल में रोमांटिक छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको केरल की कुछ टॉप क्लास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक और हसीन पल बिताने के लिए पहुंच सकते हैं।


अल्लेप्पी

जब भी केरल की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले अल्लेप्पी का नाम लेते हैं। अल्लेप्पी अपनी मेहमान नवाजी और खूबसूरती के लिए जाना जाता है और इस कारण यह केरल के टॉप हनीमून डेस्टिनेशन में भी शामिल रहता है।

इसे भी पढ़ें: घूमने का सपना होगा पूरा! IRCTC के नए टूर पैकेज में सिर्फ ₹30 हजार में सबकुछ


अल्लेप्पी सबसे अधिक सुंदर खूबसूरत बीचेच, बैकवॉटर और लैगून के लिए जाना जाता है। समुद्र तट के किनारे कई ऐसे विला और रिसॉर्ट हैं, जोकि कपल्स का शानदार मेहमान नवाजी भी करते हैं। बीच के किनारे आप खुशनुमा सुबह से लेकर हसीन शाम का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां पर आप पार्टनर के साथ हाउसबोट्स का भी आनंद ले सकते हैं।


वायनाड

अगर आप केरल के मुन्नार की भीड़-भाड़ से दूर किसी खूबसूरत और शानदार हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। तो वायनाड आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।


वायनाड की खूबसूरती के अलावा यहां पर चाय-काफी के बागान और शानदार वॉटरफॉल देखने को मिलेंगे। यहां पर कई ऐसे विला और रिसॉर्ट हैं, जहां पर आप पार्टनर के साथ हसीन और रोमांटिक पल बिता सकते हैं। यहां पर आप कुरुवा द्वीप, चेम्बरा पीक और बाणासुर सागर बांध जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।


कोवलम

अरब सागर के तट पर बसा कोवलम केरल का सबसे लोकप्रिय और खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यहां पर साल के हर महीने देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। कोवलम अपने अधिक समुद्री तटों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहां स्थित हवा बीच, लाइट हाउस और कोवलम बीच के किनारे कई कपल्स हनीमून मनाने के लिए आते हैं।


त्रिशूर

त्रिशूर केरल का सांस्कृतिक राजधानी के रूप में फेमस है। यह पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेस्ट जगह है। त्रिशूर केरल का एक ऐतिहासिक और धार्मिक शहर माना जाता है। यहां पर खूबसूरती से लेकर स्थानीय संस्कृति का बेजोड़ नमूना देखने को मिलेगा। आप यहां पर अथिरापल्ली झरना और वड़ाकुमनाथन मंदिर आदि को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

EPF का New Rule: 25,000 रुपये तक की Salary पर PF अनिवार्य! करोड़ों लोगों पर होगा सीधा असर।

PAK vs AUS T20I Series: World Cup से पहले समीकरण साधने की जंग, Lahore में होगा असली इम्तिहान।

Benfica vs Real Madrid: गोलकीपर के गोल ने पलटी बाज़ी, मैड्रिड प्लेऑफ में

Kylian Mbappe ने चैंपियंस लीग में तोड़ा Ronaldo का रिकॉर्ड, हार में भी चमके