केरल के मुख्यमंत्री ने राजनाथ सिंह से बाढ़ सहायता में तेजी लाने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2018

नयी दिल्ली। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि बाढ़ से बेहाल राज्य को वित्तीय सहायता देने की प्रक्रिया तेज की जाए। अधिकारियों ने बताया कि विजयन ने गृह मंत्री को केरल में मौजूदा हालात के बारे में और सामान्य स्थिति लाने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में बताया।

 

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री से अनुरोध किया कि केरल में हाल ही में आई बाढ़ के बाद राहत कार्यों के लिए राज्य को दी जाने वाली वित्तीय सहायता की प्रक्रिया तेज की जाए।

 

पिछले सप्ताह गृह मंत्रालय के विशेष सचिव की अध्यक्षता में एक दल ने पांच दिन तक केरल का दौरा किया था और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन किया। इससे पहले राज्य सरकार ने बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे के लिए 4700 करोड़ रुपये की मांग करते हुए विस्तृत ज्ञापन भेजा था।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा