Kerala: CM Vijayan ने Congress को बताया BJP की B Team, बोले- अपनी धर्मनिरपेक्ष विरासत से भटक गई है पार्टी

By अंकित सिंह | Apr 18, 2024

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कांग्रेस के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए आरोप लगाया है कि पार्टी "अपनी धर्मनिरपेक्ष विरासत से काफी हद तक भटक गई है।" गुरुवार को मलप्पुरम जिले में मीडिया को संबोधित करते हुए, विजयन ने कहा कि कांग्रेस को वैचारिक और राजनीतिक रूप से भाजपा से मुकाबला करने में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि उसने "खुद को भाजपा की बी-टीम में बदल दिया है।" उन्होंने साफ तौर पर कहा कि समाचार-केंद्रित पीआर एजेंसियों द्वारा तैयार की गई बयानबाजी से परे, कांग्रेस के पास भाजपा का विरोध करने के लिए किसी भी वास्तविक वैचारिक या व्यावहारिक प्रेरणा का अभाव है।

 

इसे भी पढ़ें: 'UP से केरल पलायन कर गए हैं राहुल गांधी', राजनाथ का तंज- 20 वर्षों से लॉन्च नहीं हो पा रहा कांग्रेस का राहुलयान



मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के साथ कांग्रेस की प्रतिद्वंद्विता मुख्य रूप से चुनावी राजनीति और सत्ता संघर्ष तक ही सीमित है, न कि ठोस वैचारिक मतभेदों में निहित है। कांग्रेस एक ऐसी पार्टी के रूप में विकसित हुई है जो मुख्य रूप से सत्ता की राजनीति में लोकप्रियता हासिल करने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि उसी कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी और वीडी सतीसन सवाल करते हैं कि मुख्यमंत्री ने मोदी के खिलाफ क्यों नहीं बोला। वामपंथियों को पीएम मोदी की गुमराह नीतियों और उन्हें निर्देशित करने वाले आरएसएस का विरोध करने के लिए कांग्रेस से मान्यता की आवश्यकता नहीं है। 


 

इसे भी पढ़ें: Kerala High Court के मुख्य न्यायाधीश की महाकालेश्वर मंदिर में तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती


इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को कहा कि राज्य के लोग हाल की चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किए गए ढेरों वादों पर विश्वास नहीं करेंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर देश में आरएसएस के एजेंडे को लागू करने का आरोप लगाया और अपने घोषणापत्र में विवादास्पद नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर चुप रहने के लिए कांग्रेस पर भी हमला बोला। पलक्कड के पट्टांबी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को एक बार धोखा दिया जा सकता है, लेकिन बार-बार नहीं।’’ विजयन ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी यहां (केरल) आए और कई वादे किए, लेकिन क्या कोई कभी इन पर विश्वास करेगा? उन्हें एक बार धोखा दिया जा सकता है, लेकिन बार-बार नहीं।’’ 

प्रमुख खबरें

Ballia में छात्रा से दुष्कर्म के बाद तस्वीर और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

किरदार चुनते वक्त इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचता कि लोग क्या कहेंगे : Manoj Bajpayee

Satwik-Chirag ने Thailand Open जीत के बाद विश्व नंबर एक रैंकिंग हासिल की

Sunak ने Britain में मरीजों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने के दशकों पुराने प्रकरण को लेकर माफी मांगी