केरल: नशे में धुत बेटे ने की 76 वर्षीय मां की हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2025

तिरुवनंतपुरम के नेमोम में नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी 76 वर्षीय वयोवृद्ध मां की हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान नेमोम के कल्लियूर निवासी विजयकुमारी के रूप में हुई है।

पुलिस ने उसके बेटे अजयकुमार (51) को गिरफ्तार किया है, जो सेवानिवृत्त तटरक्षक कर्मी बताया जा रहा है। प्राथमिकी के अनुसार यह घटना बुधवार रात करीब 11 बजे हुई जब विजयकुमारी ने अपने बेटे को उसकी शराब पीने की आदत के लिए डांटा।

इसमें कहा गया है कि गुस्से में आकर उसने कथित तौर पर चाकू से अपनी मां पर हमला कर दिया, जिससे उनकी गर्दन, हाथ और दाहिने पैर पर गहरी चोटें आईं। शोर सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि जब अधिकारी घर पहुंचे तो उन्होंने गेट बंद पाया और जब उन्होंने अजयकुमार से गेट खोलने को कहा तो उसने बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। उसने बताया कि इसके बाद अधिकारी परिसर की दीवार फांदकर घर में घुसे, जहां उन्हें विजयकुमारी मृत मिली। इसके तुरंत बाद अजयकुमार को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसियों ने दावा किया है कि आरोपी पहले तटरक्षक बल में काम कर चुका है, जिसकी पुष्टि की जा रही है। पुलिस ने बताया कि उसकी शराब पीने की आदत से तंग आकर और बेटी की पढ़ाई के कारण उसकी पत्नी और बच्चे कहीं और रहते हैं। नेमोम पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बाद में परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

अंगूर खट्टे हैं, Jairam Ramesh पर Piyush Goyal का तंज, पूछा- China को क्यों पहुंचा रहे थे फायदा?

Aloe Vera Peel Mask: अपनी Daily Skin Care Routine में शामिल करें Aloe Vera Peel, चेहरे पर दिखेगा जादुई निखार

भारत से गद्दारी, 850 एकड़ की जमीन बांग्लादेश ने चीन के ड्रोन प्लांट के लिए दी!

Rohit Sharma का T20I में वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त, Ireland के Paul Stirling बने नए किंग