खुद को हर मौसम में छुट्टियां बिताने के पसंदीदा स्थल के रूप में पेश कर रहा है केरल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2022

नयी दिल्ली| केरल ने राज्य को हर मौसम में छुट्टियां बिताने का पसंदीदा पर्यटन केंद्र बनाने के लिए ‘कारवां टूरिज्म’ जैसी नई योजनाएं शुरू की है। केरल ने साथ ही पूरे साल घरेलू और विदेशी मेहमानों की मेजबानी करने की अपनी क्षमता को और मजबूत किया है।

केरल के पर्यटन निदेशक वी आर कृष्णा तेजा ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक जगह पर रुकने के दृष्टिकोण में बदलाव करते हुए राज्य ने खुद को सभी वर्ग के पर्यटकों के लिए एक गंतव्य के रूप में तैयार किया है।

उन्होंने कहा कि इसमें राज्य भर में होमस्टे, ड्राइव हॉलिडे और चेंज ऑफ एयर आधारित छुट्टियां और साहसिक पर्यटन गतिविधियों जैसे विविध अनुभवों का एक समावेश किया गया है।

उन्होंने कहा कि यात्रा और आतिथ्य उद्योग में आने वाले वर्ष में तेजी आने की उम्मीद बनी है।

साथ ही घरेलू पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है और नई रणनीति ने केरल में हितधारकों के विश्वास को बढ़ाया है। तेजा ने कहा, ‘‘केरल के लिए 2022 पर्यटन का साल होने जा रहा है। आने वाला वर्ष काफी व्यस्त रहने वाला है और उस दौरान कई सारे आयोजन होने जा रहे हैं।’’

पर्यटन निदेशक ने बताया कि केरल ने स्थानीय समुदायों और सिविल संस्थानों के साथ साझेदारी करके गंतव्य स्थलों की पारिस्थितिकी और सांस्कृतिक परिवेश में छेड़छाड़ किए बिना पूरे राज्य को पर्यटकों के लिए स्थायी तरीके से खोलने के लिए एक बड़ी पहल शुरू की है।

प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष