By रेनू तिवारी | Jan 08, 2026
केरल के कासरगोड जिला अदालत परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब गुरुवार सुबह अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस के अनुसार, यह धमकी सुबह करीब 11 बजे अदालत की आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त हुई थी।
मुख्य कार्रवाई:
परिसर खाली कराया गया: ईमेल मिलते ही सुरक्षा के लिहाज से तुरंत पूरी अदालत को खाली करा लिया गया और कामकाज रोक दिया गया।
सघन तलाशी अभियान: पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वायड को मौके पर भेजा गया।
अब तक का अपडेट: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पूरे परिसर की गहनता से तलाशी ली गई, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है।
खबर विस्तार से
केरल की कासरगोड जिला अदालत में बृहस्पतिवार को बम रखे होने की धमकी मिली, जिसके बाद परिसर को खाली कराकर तलाशी ली गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि धमकी पूर्वाह्न करीब 11 बजे जिला अदालत के आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “तुरंत बम निरोधक दस्ते को निरीक्षण के लिए भेजा गया और अदालत परिसर को खाली करा दिया गया। अब तक कुछ भी नहीं मिला है।”
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख ने निर्देश दिया है कि अगर धमकी झूठी पाई जाती है तो मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाए। अदालत परिसर खाली कराए जाने के बाद बाहर खड़े एक वकील ने एक टीवी चैनल को बताया कि ईमेल तमिलनाडु से आया था।
वकील ने बताया कि पुलिस ने सभी को अदालत परिसर खाली करने के लिए कहा है और तलाशी ली जा रही है। पिछले साल, राज्य में विभिन्न सरकारी कार्यालयों और यहां तक कि हवाई अड्डों को भी ईमेल के माध्यम से बम रखे होने की कई धमकियां मिली थी, जो बाद में फर्जी निकली थीं।