Kerala : कासरगोड जिला अदालत को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलते ही खाली कराया गया परिसर

By रेनू तिवारी | Jan 08, 2026

केरल के कासरगोड जिला अदालत परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब गुरुवार सुबह अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस के अनुसार, यह धमकी सुबह करीब 11 बजे अदालत की आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त हुई थी।

मुख्य कार्रवाई:

परिसर खाली कराया गया: ईमेल मिलते ही सुरक्षा के लिहाज से तुरंत पूरी अदालत को खाली करा लिया गया और कामकाज रोक दिया गया।

सघन तलाशी अभियान: पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वायड को मौके पर भेजा गया।

अब तक का अपडेट: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पूरे परिसर की गहनता से तलाशी ली गई, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है। 

खबर विस्तार से   

केरल की कासरगोड जिला अदालत में बृहस्पतिवार को बम रखे होने की धमकी मिली, जिसके बाद परिसर को खाली कराकर तलाशी ली गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि धमकी पूर्वाह्न करीब 11 बजे जिला अदालत के आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “तुरंत बम निरोधक दस्ते को निरीक्षण के लिए भेजा गया और अदालत परिसर को खाली करा दिया गया। अब तक कुछ भी नहीं मिला है।”

इसे भी पढ़ें: Assam Elections के लिए कांग्रेस की बड़ी तैयारी, DK Shivakumar और Bhupesh Baghel को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

 

उन्होंने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख ने निर्देश दिया है कि अगर धमकी झूठी पाई जाती है तो मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाए। अदालत परिसर खाली कराए जाने के बाद बाहर खड़े एक वकील ने एक टीवी चैनल को बताया कि ईमेल तमिलनाडु से आया था।

इसे भी पढ़ें: Delhi Vidhan Sabha में Atishi Vs Kapil Mishra, 'फर्जी वीडियो' पर इस्तीफे की मांग को लेकर भारी हंगामा

वकील ने बताया कि पुलिस ने सभी को अदालत परिसर खाली करने के लिए कहा है और तलाशी ली जा रही है। पिछले साल, राज्य में विभिन्न सरकारी कार्यालयों और यहां तक ​​कि हवाई अड्डों को भी ईमेल के माध्यम से बम रखे होने की कई धमकियां मिली थी, जो बाद में फर्जी निकली थीं।

प्रमुख खबरें

Reliance Jio का मेगा आईपीओ तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड? शेयर बाज़ार में अब तक का सबसे बड़ा इश्यू लाने की तैयारी।

Arsenal vs Liverpool मैच में बड़ा विवाद, मार्टिनेली के अनस्पोर्टिंग व्यवहार पर मचा बवाल

Malaysia Open 2026: PV Sindhu सेमीफाइनल में, शीर्ष जोड़ी सतविक-चिराग का सफर हुआ खत्म

Iran Protests: खामेनेई के खिलाफ आजादी की गूंज, इंटरनेट ब्लैकआउट के बीच सड़कों पर संग्राम