Assam Elections के लिए कांग्रेस की बड़ी तैयारी, DK Shivakumar और Bhupesh Baghel को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Congress
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 8 2026 12:13PM

आगामी असम विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने डी.के. शिवकुमार, भूपेश बघेल और बंधु तिर्की को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त कर अपनी संगठनात्मक रणनीति को मज़बूत किया है। यह नियुक्ति प्रियंका गांधी को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद हुई है, जो असम में विपक्षी गठबंधन को एकजुट कर सत्ताधारी दल को चुनौती देने की एक सोची-समझी कोशिश को दर्शाता है।

कांग्रेस ने आगामी असम विधानसभा चुनावों के लिए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और झारखंड के पूर्व विधायक बंधु तिर्की को पार्टी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में इस वर्ष की पहली छमाही में चुनाव कराने वाले पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों - असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी - के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की टीमों की घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: INDIA गठबंधन में दरार की अटकलों पर विराम, Manickam Tagore बोले- DMK हमारी Long-Term सहयोगी

यह घोषणा लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को असम चुनावों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के तुरंत बाद आई है। शिवकुमार, बघेल और तिर्की को वाड्रा का करीबी माना जाता है, जो एआईसीसी के महासचिव भी हैं। असम की 126 सीटों पर चुनाव मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है। पिछले महीने, कांग्रेस, सीपीआई (एम), रायजोर दल, असम जातीय परिषद (एजेपी), सीपीआई, सीपीआई (एमएल) लिबरेशन, जातीय दल-असम (जेडा) और कार्बी आंगलोंग स्थित ऑल पार्टी हिल लीडर्स कॉन्फ्रेंस (एपीएचएलसी) ने संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन की घोषणा की।

इससे पहले असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने कहा कि 2026 के असम विधानसभा चुनाव अभूतपूर्व होंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुकाबला राजनीतिक दलों के बीच नहीं बल्कि असम की जनता और जिसे उन्होंने "स्वयं को राजा समझने वाला" कहा, उसके बीच होगा। उन्होंने कहा कि जिस 'राजा' का वे जिक्र कर रहे हैं, उसकी पहचान जनता को सर्वविदित है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए गोगोई ने कहा कि विपक्षी दल जनता के बीच व्याप्त आक्रोश और हताशा से अवगत हैं और इसलिए वे उनके साथ एकजुट होकर खड़े हैं।

इसे भी पढ़ें: Karnataka Politics में हलचल तेज, CM Siddaramaiah बोले- High Command का फैसला ही अंतिम होगा

गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल द्वारा वित्तीय प्रलोभनों, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और चुनावी कानूनों के कथित उल्लंघन के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयासों के बावजूद, असम की जनता निर्णायक प्रतिक्रिया देगी। उन्होंने कहा कि असम की जनता एकजुट होकर देश को एक सशक्त संदेश देगी कि धन, बल, अहंकार, धमकियाँ और विभाजनकारी राजनीति जनता की गरिमा को कुचल नहीं सकती। उन्होंने आगे कहा कि असम की भूमि, विरासत, संस्कृति, शांति और सामाजिक सद्भाव की रक्षा की जाएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़