Kerala : शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर व्यक्ति ने किया महिला और उसके परिवार पर हमला

By Prabhasakshi News Desk | Apr 20, 2024

अलप्पुझा । केरल के अलप्पुझा में कथित तौर पर शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक व्यक्ति ने एक महिला और उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर शुक्रवार को चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 


अधिकारियों के अनुसार, खाड़ी देश में नर्स के रूप में काम करने वाली महिला छुट्टी पर आई हुई थी। आरोपी रात में चाकू लेकर उसके घर पहुंचा और उस पर तथा उसे बचाने की कोशिश करने वाले परिवार के अन्य लोगों पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस हमले में पांच लोग घायल हो गए जिनमें महिला के पिता की स्थिति गंभीर है। महिला की पहले शादी हो चुकी थी, लेकिन उसके पति की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उसकी आरोपी से जान-पहचान हुई, जिसने बाद में उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। पुलिस ने बताया कि महिला ने हालांकि प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया।

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार