By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2026
केरल के कन्नूर में दो दिन पहले केंद्रीय कारागार में एक कैदी के पास से मादक पदार्थ जब्त किए गए। जेल अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जेल में नियमित जांच के दौरान कैदी मनोज के पास से हशीश के तेल की दो बोतल बरामद हुईं।
उन्होंने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ को पुलिस को सौंप दिया गया और कैदी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर बुधवार को स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम और केरल जेल एवं सुधार सेवा (प्रबंधन) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक, इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि कैदी के पास मादक पदार्थ कैसा पहुंचा।