कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केरल ने 276 चिकित्सकों की नियुक्ति की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2020

तिरुवनंतपुरम। राज्य में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर और इस संकट से निपटने के लिए केरल की सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 276 चिकित्सकों की नियुक्ति की है। राज्य लोक सेवा आयोग ने वर्तमान रैंक सूची से चिकित्सकों का चयन किया और नियुक्ति दी। ये नवनियुक्त चिकित्सक स्वास्थ्य मंत्रालय का हिस्सा बनकर कोविड-19 से लड़ाई में सहयोग देंगे। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने फेसबुक पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। केरल में कोविड-19 के 28 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ ही सोमवार देर रात से लॉकडाउन हो गया था। एक दिन में सामने आए ये सर्वाधिक मामले थे। राज्य में 91 लोगों का इलाज चल रहा है और 64,000 लोगों पर नजर रखी जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते MP के भोपाल और जबलपुर शहरों में कर्फ्यू 

विजयन ने पोस्ट में लिखा, ‘‘276 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है, जो पीएससी की रैंक सूची में थे। चिकित्सकों की नियुक्ति स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार योजनाओं को लागू करने और एहतियातन कदम उठाने के लिहाज से की गई है।’’ राज्य की स्वास्थ्यमंत्री के.के. शैलजा ने एक विज्ञप्ति में जानकारी दी कि अन्य अर्द्धचिकित्सकीय कर्मियों की नियुक्ति भी की जाएगी।

इसे भी देखें : Delhi में भी Curfew के आसार, देश में Plane, Train, Metro, Bus सब बंद, अब तक 10 मरे 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान