Kerala : तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को Environment Excellence Award से सम्मानित किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2023

तिरुवनंतपुरम। जम्मू-कश्मीर में आयोजित 23वें वार्षिक ग्रीनटेक पर्यावरण पुरस्कार समारोह में केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को प्रतिष्ठित पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हवाई अड्डा प्रबंधन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रबंधन ने कहा कि 24 नवंबर को हवाई अड्डे को दिया गया यह पुरस्कार उत्सर्जन कटौती पहल के प्रति हमारी असाधारण प्रतिबद्धता को मान्यता देता है। उन्होंने एक बयान में कहा, हम हवाई अड्डे और आसपास के समुदायों में स्थिरता को बढ़ाने के लिए लगन से काम कर रहे हैं।

बयान में कहा गया है कि हवाई अड्डे ने एक उन्नत बायोएनर्जी संयंत्र के माध्यम से सौ फीसदी ऊर्जा पुनर्प्राप्ति हासिल की, जिससे प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन सुनिश्चित हुआ तथा लैंडफिल में शून्य अपशिष्ट प्राप्त हुआ। बयान में हवाई अड्डे पर सफलतापूर्वक लागू की गई विभिन्न अन्य हरित पहलों की भी रूपरेखा दी गई।

प्रमुख खबरें

Bondi Beach Terror Attack | सिडनी नरसंहार के लिए पाकिस्तानी बाप-बेटे ज़िम्मेदार, 16 मासूमों की आतंकियों ने गोली मार कर ले ली जान

Iraq की सर्वोच्च संघीय अदालत ने चुनाव नतीजों पर मुहर लगाई

NATO में शामिल नहीं होगा Ukraine, क्षेत्र छोड़ने के लिए अमेरिकी दबाव नहीं चाहते: Zelenskyy

CM Stalin का शाह पर निशाना, कहा-राज्य ‘अहंकार’ के समक्ष नहीं झुकेगा