केरल : घने जंगल में फंसी तीन महिलाओं को बचाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2024

केरल में एर्नाकुलम जिले के जंगल में अपनी गायों की तलाश करते समय रास्ता भटक गईं तीन महिलाओं को 14 घंटे के गहन तलाश अभियान के बाद बचा लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि परुकुट्टी, माया और डार्ली स्टीफन के रूप में पहचानी गई ये महिलाएं जंगल के लगभग छह किलोमीटर भीतर घने अरक्कमुथी क्षेत्र में पाई गईं। अधिकारियों ने बताया कि रातभर जंगली जानवरों के बीच रहने के बावजूद वे सुरक्षित हैं और उन्हें उनके गांव वापस लाया गया है।

उन्होंने बताया कि तीनों को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं है। यह घटना कुट्टमपुझा के पास अट्टीकलम के वन क्षेत्र में हुई। पुलिस, अग्निशमन एवं बचाव दलों, आबकारी विभाग के कर्मियों, वन अधिकारियों और स्थानीय निवासियों की मदद से बड़े पैमाने पर बृहस्पतिवार को बचाव अभियान शुरू किया गया।

पुलिस को बृहस्पतिवार दोपहर करीब तीन बजे महिलाओं के लापता होने की पहली सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि शुरुआत में एक महिला से फोन के जरिए संपर्क हुआ था लेकिन बाद में उनसे संपर्क करने के प्रयास विफल रहे जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं।

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज