केरी ने चीन से उ. कोरिया की उकसावे वाली कार्रवाइयों पर चर्चा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2016

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से उत्तर कोरिया की हालिया ‘‘उकसावे वाली कार्रवाइयों’’ और चीन में आयोजित होने वाले आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन पर चर्चा की। अमेरिकी विदेश मंत्री के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने शुक्रवार को बताया कि दोनों नेताओं ने अगले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की चीन यात्रा पर भी चर्चा की। किर्बी ने बताया, ‘‘राष्ट्रपति ओबामा की चीन की हांगझोउ यात्रा की समीक्षा और जी-20 शिखर सम्मेलन में उनके (ओबामा की) हिस्सा लेने के मद्देनजर विदेश मंत्री केरी ने आज चीन के विदेश मंत्री वांग यी से फोन पर बात की।’’

 

किर्बी ने एक बयान में कहा, ‘‘केरी और वांग ने हाल में उत्तर कोरिया की उकसावे वाली कार्रवाइयों सहित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव 2270 के तहत दायित्वों को पूरी तरह लागू करने के प्रयासों पर भी चर्चा की।’’

 

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया