एग्जिट पोल पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, जनता 10 मार्च को सपा को समाप्त वादी पार्टी बना रही है

By अभिनय आकाश | Mar 07, 2022

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सपन्न हो चुके हैं। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। इससे पहले तमाम एग्जिट पोल में चुनावी रूझानों को लेकर दावे किए गए हैं। सीएनएन न्यूज 18, रिपब्लिक टीवी और न्यूज एक्स चैनलों के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 211-277 सीटें मिलने और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 119 से 160 सीटें मिलने का अनुमान है।

इसे भी पढ़ें: नोएडा: घर में ही प्रिंटर और फोटोकॉपी मशीन से छापता था जाली नोट, पुलिस ने दबोचा

बीजेपी ने सपा को समाप्त वादी पार्टी बताया 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए एग्जिट पोल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा कि  एग्ज़िट पोल में ही सपा और श्री अखिलेश यादव जी के दावों और साइकिल की हवा निकल गई है,मतलब यूपी की जनता 10 मार्च को सपा को समाप्त वादी पार्टी बना रही है! 400 सीट जीत का दावा करने वाले अखिलेश यादव जी मतगणना के पहले ही 300 पर आ गए,10 मार्च को गठबंधन के साथ 100 भी नहीं जीत पायेंगे,प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार फिर बनेगी,मोदी जी योगी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजना,भाजपा का मज़बूत संगठन,पिछड़ों/दलितों के समर्थन से फिर जीतेंगे ! 

प्रमुख खबरें

कोर्ट ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट, CM फडणवीस ने खेल मंत्री माणिकराव कोकाटे का इस्तीफा मंजूर किया

संसद में हंगामा करने को लेकर विपक्ष पर भड़के चिराग पासवान, दे दी यह बड़ी नसीहत

Winter में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से साड़ी स्टाइल करने का इंस्पिरेशन लें, हर कोई करेगा तारीफ

बड़ी कंपनी के सामने केंद्र सरकार कैसे हो जाती है लाचार