सिराथू सीट से हारे केशव प्रसाद मौर्य, कहा- जनता का हर फैसला मंजूर

By अंकित सिंह | Mar 10, 2022

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले के सिराथू सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रही अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन पल्लवी पटेल ने हराया है। पल्लवी पटेल ने लगातार केशव प्रसाद मौर्य पर बढ़त बना रखी थी। चुनावी हार के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा है कि जनता का हर फैसला मंजूर है। अपने ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फ़ैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं,एक एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूं,जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता। इससे पहले केशव ने दावा किया था कि यूपी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी, जीत का कारण बूथ तक भाजपा मज़बूत संगठन होना,डबल इंजन सरकार ने ग़रीबों के लिए जीवन स्तर में सुधार,निःशुल्क राशन वितरण के साथ अति पिछड़े अति दलित वोटरों का मोदी, योगी के प्रति भरोसे के साथ सुशासन, विकास, सुरक्षा आदि मुद्दों पर कमल को मिला वोट। दूसरी ओर भाजपा ने उत्तर प्रदेश में जबरदस्त जीत हासिल की है। भाजपा 270 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है।

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका