By अंकित सिंह | Mar 10, 2022
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले के सिराथू सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रही अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन पल्लवी पटेल ने हराया है। पल्लवी पटेल ने लगातार केशव प्रसाद मौर्य पर बढ़त बना रखी थी। चुनावी हार के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा है कि जनता का हर फैसला मंजूर है। अपने ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फ़ैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं,एक एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूं,जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता।