सिद्धरमैया के दो सीटों से लड़ने में कुछ भी गलत नहीं: खड़गे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2018

बेंगलुरू। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के दो सीटों से चुनाव लड़ने में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने विश्वास जताया कि वह दोनों सीटों से चुनाव जीतेंगे। सिद्धरमैया के दो सीटों से चुनाव लड़ने का समर्थन करते हुए खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2014 का लोकसभा चुनाव दो सीटों- उत्तरप्रदेश में बनारस, गुजरात में वडोदरा से लड़े थे। उन्होंने कहा कि भाजपा दुष्प्रचार कर रही है कि मैसूर में चामुंडेश्वरी सीट से सिद्धरमैया के हारने की आशंका है। 

 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री मंगलवार को उत्तरी कर्नाटक में बदामी से अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। खड़गे ने कहा, ‘‘ वह (दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव) लड़ सकते हैं। इसमें क्या गलत है? यह आलाकमान का फैसला है। बदामी के लोग चाहते हैं कि वह वहां से भी चुनाव लड़ें।’’ लोकसभा में सदन के नेता ने कहा, ‘‘क्या मोदी दो निर्वाचन क्षेत्रों से नहीं लड़े थे? क्या तब कोई सवाल उठा था।’’ 

प्रमुख खबरें

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी