By अभिनय आकाश | Jan 24, 2026
ईरान में जंग की सुगबुगाहट के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। मिडिल ईस्ट के लिए कई एयरलाइंस रद्द हो गई है। बड़ी अपडेट है इस वक्त की। कई एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयर फ्रांस ने वीकेंड उड़ाने रद्द की है। डच एयरलाइन के एलएम ने भी उड़ाने रद्द कर दी है। बहुत बड़ा अपडेट आपको बता रहे हैं। मिडिल ईस्ट के लिए कई एयरलाइंस ऐसी हैं जिन्होंने अपनी उड़ाने रद्द कर दी और हर कोई जानता है कि इसका मतलब क्या है। स्विट्जरलैंड ने भी कई उड़ानों को रद्द कर दिया है। तो ईरान में जो स्थिति इस वक्त बनी हुई है और अमेरिका जिस तरह से लगातार जंग की और हमलों की धमकी दे रहा है उसके बाद अब कई देश जो है वो दहशत में आए हैं और उन्होंने ईरान के लिए अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है। हालांकि देखा जाए तो अमेरिका लगातार ये कह रहा है कि हम ईरान की तरफ आ रहे हैं लेकिन अब एक बार फिर से ट्रंप की धमकी सामने आई है और कहा है कि उसने ईरान को सरप्राइज़ मिलने वाला है।
अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध के हालात बन चुके हैं। ट्रंप बार-बार कह रहे हैं तुम नहीं माने तो हमला कर देंगे। लोगों को फांसी दी तो देख लेना। मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। वो डराते हैं, धमकाते हैं। फिर कहते हैं बात करेंगे। ईरान की जनता को मैसेज भेजते हैं कि चिंता मत कीजिए। मदद आ रही है और फिर अपनी बात से मुकर जाते हैं। और अब फिर वो ये कह रहे हैं कि हमारी वॉरशिप पहुंचने वाली है। दूसरी तरफ ईरान है। वो ये कह रहा है कि तुम्हारी वॉरशिप जब आएगी तब आएगी। हमारी उंगलियां तो ट्रिगर पर है। यानी कि ईरान जो है वो सीधे तौर पर ये इशारा कर रहा है कि हम डरने वाले नहीं है।
ईरान वो देश जहां इजराइल को मिटाने की कसमें खाई जाती है। ईरान वो देश जहां खाम के खिलाफ लोग सड़कों पर आते हैं तो लाशें बिछती है और जनता क्यों जवाब देती है? 4000 से ज्यादा मौत, हजारों घायल, 20,000 से ज्यादा गिरफ्तारी। ईरान में हुए प्रदर्शन को आंकड़ों में समेटना मुश्किल है और यही प्रदर्शन अब महायुद्ध की चिंगारी में तब्दील हो सकता है। अमेरिका रुकता नहीं, ईरान झुकता नहीं। ईरानी कमांडर यानी रेवोलशनरी गार्ड्स के जनरल मोहम्मद पाकपुर ने युद्ध भड़काने वाला नया बयान दिया है। खामनेई के कमांडर ने दुश्मनों को फिंगर्स ऑन ट्रिगर यानी डायरेक्ट कन्वेंशनल वॉर की चेतावनी दी है। हर दूसरे दिन यह बात कही जा रही है कि ईरान के लड़ाके तैयार हैं और किसी भी दुश्मन की गलती का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इससे पहले ईरान के एक और कमांडर ने ट्रंप की तुलना हिटलर से करते हुए कहा था कि हमारी उंगलियां ट्रिगर पर मौजूद है।