खंडूरी ने लोकसभा चुनाव न लड़ने के बारे में अपनी राय पार्टी को बता दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2019

देहरादून। अपने पुत्र के कांग्रेस में शामिल होने के एक दिन बाद वरिष्ठ भाजपा नेता भुवन चंद्र खंडूरी ने आज कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव न लड़ने के बारे में अपनी राय पार्टी को बता दी है।  हांलांकि, यह पूछे जाने पर कि अगर पार्टी उन्हें चुनावी समर में उतरने को कहती है तो उनका रूख क्या होगा, खंडूरी ने कहा, ‘अगर पार्टी मुझसे कुछ कहेगी तो इस बारे में मैं अपनी पार्टी को ही बताउंगा।’ पार्टी की राज्य इकाई द्वारा केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गये प्रत्याशियों के नामों के पैनल में खंडूरी सहित सभी पांचों वर्तमान सांसदों के नाम शीर्ष पर हैं।

इसे भी पढ़ें: बुआ-बबुआ के आगे झुकी कांग्रेस, सात सीटों पर नहीं उतारेगी उम्मीदवार

दिल्ली स्थित आवास से फोन पर  भाषा  से बातचीत में खंडूरी ने अपने पुत्र मनीष के कांग्रेस में शामिल होने पर भी कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया और कहा ‘‘ उसकी अपनी मानसिकता है और मेरा उस पर कोई प्रतिबंध नहीं है ।इस बारे में आप जो कुछ पूछना चाहते हैं वह उसी से पूछिये।’

इसे भी पढ़ें: गोवा में सरकार स्थिर, राजनीतिक परिवर्तन पर विचार कर रहा है नेतृत्व

यह पूछे जाने पर कि क्या अपने पुत्र की नयी पारी से एक पिता के तौर पर वह प्रसन्न हैं, उन्होंने कहा कि यह बात भी वह मीडिया से साझा करना आवश्यक नहीं समझते। उन्होंने इस बात पर भी टिप्प्णी करने से इंकार कर दिया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल रैली में उन्हें संसद की रक्षा समिति के अध्यक्ष पद से हटाये जाने को मनीष के कांग्रेस में आने की एक वजह बताया था। खंडूरी ने हांलांकि, कहा कि वह भाजपा के एक समर्पित सिपाही हैं और आगे भी रहेंगे। 

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी