दिल्ली में नड्डा से मिले खट्टर, हरियाणा में बनेगी बीजेपी की सरकार?

By अभिनय आकाश | Oct 25, 2019

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आंकड़े जुटाने की कवायद में लग गई है। बीजेपी के पास जादुई आंकड़े से 6 विधायक कम हैं, गोपाल कांडा-रंजीत सिंह ने बीजेपी को समर्थन का वादा कर दिया है। बचे बाकी निर्दलीय विधायक आज दिल्ली में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि यही मुलाकात हरियाणा में अगली सरकार के लिए निर्णायक हो सकती है। इस बीच जेपी नड्डा के साथ बैठक करने पहुंचे खट्टर ने कहा कि 'मैं आशावादी हूं और हम लोग हरियाणा में दोबारा सरकार बनाएंगे। 

प्रमुख खबरें

American tariff के दबाव में रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, निवेशकों की चिंता बढ़ी

Ola Electric के शेयर फोकस में, भाविश अग्रवाल ने गिरवी शेयर छुड़ाने के लिए की सीमित हिस्सेदारी की बिक्री

West Bengal में वोटर लिस्ट से नाम कटने पर टीएमसी सख्त, भवानिपुर में घर-घर जांच के निर्देश

ट्रंप का वेनेजुएला पर चौतरफा वार: तेल टैंकरों पर नाकेबंदी, मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित