खट्टर ने नदियों को जोड़ने की परियोजना, आदि बद्री में बांध का वादा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2022

यमुनानगर (हरियाणा)|  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि कई छोटी नदियों को जोड़ कर यहां आदि ब्रदी में एक बांध का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए केंद्र की भी मदद मांगी जाएगी।

खट्टर ने संवाददाताओं से कहा कि इस परियोजना से सरस्वती नदी में जल का प्रवाह होगा और आसपास के इलाकों में सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध हो सकेगा। वह सरस्वती और सोम नदियों के उद्गम स्थल पर भी गये।

प्रमुख खबरें

सेना के शौर्य का अपमान करना विपक्ष की आदत: Anurag Thakur

Loksabha Elections के तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर होगी वोटिंग, कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला

कुणाल शर्मा हत्याकांड को लेकर जेवर विधायक का सख्त कदम, लापरवाही बरतने वालों अधिकारियों व दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Odisha: PM Modi के वार पर नवीन पटनायक का पलटवार, बोले- दिन में सपने देख रही भाजपा