‘डायल 100 योजना’ से आपराधिक मामलों में कमी लाने में मदद मिलेगी: खट्टर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2017

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार ने अपराध की घटनाओं में कमी लाने और पीड़ितों को न्याय देने के लिए ‘डायल 100 योजना’ की शुरूआत करने का निर्णय लिया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि इस योजना के तहत नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने के 15 मिनट के भीतर राज्य के किसी भी स्थान पर अपराध के पीड़ित तक पुलिस सहायता पहुंच जायेगी।

यह योजना अगले वर्ष एक नवम्बर से लागू होने की संभावना है। शुरूआत में पुलिस को 600 वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे। प्रत्येक जिले को 30 से 35 वाहन मिलेंगे और इस योजना पर 153 करोड़ रुपये खर्च किये जायेगे। करनाल के सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में लोगों और पुलिस के बीच समन्वय को विकसित करने के उद्देश्य आठ ‘मित्र कक्ष’ का उद्घाटन करने के बाद खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में ‘‘भयरहित माहौल’’ उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि ये आठ ‘मित्र कक्ष’ लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किये गये है। इससे पूर्व खट्टर ने करनाल जिले में 45.50 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशीला रखीं।

 

प्रमुख खबरें

IPL 2026 Mini Auction: केकेआर सबसे बड़ी पर्स के साथ मैदान में, कैमरन ग्रीन पर रहेंगी निगाहें

Adelaide Test से पहले इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, जोश टंग की रेड-बॉल में वापसी

India vs South Africa तीसरा T20I: बुमराह बाहर, कुलदीप-वरुण की जोड़ी से उम्मीदें

Lionel Messi India Tour 2025: दिल्ली में GOAT टूर का आखिरी पड़ाव, खेल जगत की दिग्गज हस्तियों से मुलाकात