By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 08, 2025
श्याम प्रेमी बाबा से मिलने हमेशा जाते ही रहते है। खाटू श्याम मंदिर देश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यहां आए दिन हजारों संख्या में लोग दर्शन करते हैं। यहां गर्मियों में भक्तों की कतार देखने को मिलती है, अब सर्दियों का मौसम शुरु हो गया है, ऐसे में यहां पर भीड़ काफी बढ़ जाती है। इस मौसम में खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु सही समय मानते हैं। ठंड के मौसम में हरे का सहारा बाबा श्याम के कपाट थोड़ा देर से खुलते हैं। यदि आप खाटू श्याम जाने का प्लान बना रहे हैं, तो जान लीजिए दर्शन करने की टाइमिंग।
मंदिर कमेटी ने बाबा श्याम की मुख्य आरती का समय बदला
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष लगने से बाबा श्याम की आरती के समय में बदलाव किया गया है। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बाबा श्याम की दो मुख्य आरतियों के समय में बदलाव किया है। मंदिर कमेटी इसको लेकर सूचना जारी की है। अगर आप खाटू श्याम जा रहे हैं, तो आरती की टाइमिंग जान लें।
यह रहेगा समय
बाबा श्याम की श्रृंगार और संध्या आरकी बेहद खास मानी जाती है। क्योंकि इसी आरती के समय बाबा श्याम अपना श्रृंगार बदलते हैं। अब बाबा श्याम की श्रृंगार की आरती सुबह 8 बजे होगी। इस आरती के समय बाबा श्याम का खास श्रृंगार किया जाता है। पहले सुबह 7 बजे आरती होती थी। इसके साथ ही बाबा श्याम की संध्या आरती का शाम 6:15 बजे रहेगी। पहले यह शाम 7 बजे होती थी।
ये है पांचों आरती का समय
सर्दियों के समय बाबा श्याम की पहली मंगला आरती सुबह 5.30 बजे शुरु होगी, इसके अलावा दूसरी श्रृंगार आरती सुबह 8 बजे होती है, तीसरी भोग आरती दोपहर 12.30 बजे, चौथी संध्या आरती शाम 06:15 बजे होगी और पांचवी और आखिरी शयन आरती रात 9 बजे होगी।