किदाम्बी श्रीकांत दूसरे दौर में, अब लिन डैन से होगा मुकाबला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2018

ओडेन्से। विश्व के नंबर छह किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनायी जहां उनका सामना दिग्गज लिन डैन से होगा। श्रीकांत ने पहले दौर में क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिनगस को पुरूष एकल के मैच में केवल 35 मिनट में 21-16, 21-10 से हराया। लिन डैन के खिलाफ श्रीकांत ने चार में से तीन मैच गंवाये हैं लेकिन यह चीनी खिलाड़ी अब पहले की तरह दमदार नहीं रहा। विश्व के पूर्व नंबर एक डैन अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 14वें नंबर पर हैं। श्रीकांत ने अंतिम बार 2014 में चाइना ओपन में डैन को हराया था।

श्रीकांत अगर डैन को हरा देते हैं और समीर वर्मा एशियाई स्वर्ण पदक विजेता जोनाथन क्रिस्टी को पराजित करने में सफल रहते हैं तो फिर ये दोनों भारतीय क्वार्टर फाइनल में आमने सामने होंगे। इस बीच महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने अमेरिका की एरियल ली और सिडनी ली को आसानी से 21-7, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनायी। मेघना जक्कामपुडी और एस राम पूर्विशा की जोड़ी हालांकि स्वीडन की एम्मा कार्लसन और योहाना मैगनसन से 17-21, 11-21 से हार गयी। 

प्रमुख खबरें

मूसलाधार बारिश से दक्षिण-पूर्वी टेक्सास में जलभराव, स्कूलों को बंद किया गया

छेड़छाड़ के आरोपों के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने सच्चाई सामने आने का विश्वास जताया

Aam Aadmi Party के प्रचार गीत को Election Commission ने मंजूरी दी

Rajasthan: प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिवार वालों ने उसके पति की पिटाई की और उसकी नाक काट दी