उत्तर कोरिया का नेतृत्व करने में किम ने जबरदस्त क्षमता का प्रदर्शन किया: पोम्पिओ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2018

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ का कहना है कि किम जोंग- उन कमजोर नेता नहीं हैं और उन्होंने उत्तर कोरिया का नेतृत्व करने में जबरदस्त क्षमता का प्रदर्शन किया है। पोम्पिओ का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 जून को सिंगापुर में किम के साथ होने वाली शिखर वार्ता रद्द करने की घोषणा कर दी है। ट्रंप ने शिखर वार्ता रद्द करने के कदम को उत्तर कोरिया के लिए ‘‘एक जबरदस्त झटका’’ बताया और साथ ही आगाह किया कि अगर उत्तर कोरिया ने कोई ‘‘मूर्खतापूर्ण एवं लापरवाही’’ भरी कार्रवाई की तो अमेरिकी सेना उसका जवाब देने को तैयार है। ।

 

पिछले कुछ सप्ताहों में किम से दो बार मुलाकात कर चुके पोम्पिओ ने कहा, ‘‘मैंने उनके साथ दो बैठक की, शायद तीन घंटे से ज्यादा, लेकिन यह समय उनको मेरी बात समझाने के लिए काफी था।’’ सीनेटर रॉबर्ट मेनेडेज के सावल कि किम को कमजोर ना मानने के उनके विचार पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वह कमजोर हैं। बल्कि मुझे लगता है कि उन्होंने अपने देश और दल का नेतृत्व करने में जबरदस्त क्षमता का प्रदर्शन किया है।’’

प्रमुख खबरें

Pakistan ने चूड़ियां नहीं पहन रखी है, फारूक अब्दुल्ला की चेतावनी- भारत ने PoK पर नजर डाली तो एटम बम गिरेगा

Bihar: चुनाव के बीच अनंत सिंह को मिल गई 15 दिनों की पैरोल, ललन सिंह के लिए किया प्रचार, तेजस्वी का JDU पर वार

भारत और घाना के बीच हुई सहमति, अब दोनों देश कर सकेंगे यूपीआई ट्रांसफर

Assam में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक लेकिन महिला प्रत्याशियों की संख्या में गिरावट