सुषमा स्वराज की याद में भूटान के राजा ने जलाए 1000 दीपक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2019

थिम्पू। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए हजारों दीप प्रज्जवलित किए और प्रार्थना की। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। पूर्व विदेश मंत्री के लिए विशेष प्रार्थना बुधवार को सिम्टोखा दजोंग में आयोजित की गई।

इसे भी पढ़ें: 17 अगस्त को भूटान के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

भूटान ब्रॉडकास्टिंग सर्विस की रिपोर्ट के अनुसार वांगचुक ने स्वराज के परिवार को शोक संदेश भी भेजा। वर्ष 2014 से 2019 तक विदेश मंत्री रही स्वराज का मंगलवार को निधन हो गया था। वह 67 वर्ष की थीं। भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे बुधवार को नई दिल्ली में हुए स्वराज के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।

प्रमुख खबरें

आओ संहिता का अचार डालें (व्यंग्य)

यह चुनाव संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने के लिए, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- बीजेपी और आरएसएस को बहुमत मिला तो...

ग्लोबल सर्विस एक्सपोर्ट में भारत की हिस्सेदारी हुई डबल, दुनिया की सर्विस फैक्ट्री बनकर उभरा देश

Amar Singh Chamkila | Imtiaz Ali ने किया खुलासा, अमरजोत के बाद चमकीला को गुरमेल से एक बच्चा हुआ था, सीन को इस वजह से काटा