किंग्स इलेवन पंजाब का नाम बदलकर हुआ पंजाब किंग्स, किया आखिरी Tweet!

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 17, 2021

नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइची किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई में 2021 के लिए होने वाले खिलाड़ियों की नीलामी से पहले अपना नाम बदलकर पंजाब किंग्स कर लिया। पीटीआई-से 15 फरवरी को ही इस खबर की पुष्टि कर दी थी। बुधवार को टीम का नया लोगो (प्रतीक चिन्ह) जारी किया गया।

इसे भी पढ़ें: रीयाल मैड्रिड ने एक और जीत से दावेदारी रखी बरकरार, वेलेंसिया को 2-0 से दी मात

टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेननने ब्रांड की नयी पहचान के बारे में कहा, ‘‘ पंजाब किंग्स एक अधिक विकसित ब्रांड नाम है, और हम समझते हैं कि यह हमारे लिए मुख्य ब्रांड पर ध्यान देने का सही समय है। मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है। इस लीग के पहले सत्र (2008) से जुड़ी यह टीम एक बार उपविजेता रही और एक बार तीसरे स्थान पर रही। अगला आईपीएल अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा।

प्रमुख खबरें

माकपा के खिलाफ व्हाट्सऐप संदेश के लिए आईयूएमएल कार्यकर्ता पर मामला दर्ज

Tamil Nadu में कांग्रेस नेता का अधजला शव बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच

Punjab के फिरोजपुर में बेअदबी के आरोप में 19 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या

Ghaziabad में टाटा स्टील्स के कर्मचारी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस