जारी रहेगा किसान आंदोलन, राकेश टिकैत बोले- कानून वापसी नहीं तो घर वापसी भी नहीं

By अंकित सिंह | Feb 02, 2021

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से सरकार को चेताया है और कहा है कि अगर कानून वापस नहीं होती है तो घर वापसी नहीं होगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अक्टूबर तक यह आंदोलन चलेगा। फिलहाल यह खत्म नहीं होगा। अक्टूबर के बाद ही यह निर्णय किया जाएगा कि आगे क्या करना है। राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि सरकार के साथ बातचीत चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि नौजवानों को बहकाया गया, उन्हें लाल किले का रास्ता बताया गया था ताकि पंजाब की कौम बदनाम हो। उन्होंने दावा किया कि किसान कौम को बदनाम करने की कोशिश की गई। आंदोलन को मिल रही राजनीतिक समर्थन पर राकेश टिकैत ने कहा कि अगर विपक्ष हमारा समर्थन करने के लिए आ रहा है तो इसमें कोई समस्या नहीं है लेकिन इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। अगर नेता आते हैं तो हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैफिक को किसानों ने नहीं रोका है, यह पुलिस बैरिकेडिंग के कारण हुई है। 

प्रमुख खबरें

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत