किश्तवाड़ बादल हादसा: दो शव बरामद, मृतकों की संख्या 65 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 20, 2025

जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव में बादल फटने की घटना के बाद से संचालित बचाव एवं राहत अभियान के छठे दिन दो शव बरामद किए गए जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार के बाद तेज किए गए तलाश अभियान के बीच मंगलवार सुबह बचावकर्मियों ने एक क्षतविक्षत शव बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि दिन में एक अलग स्थान से एक और शव तथा शरीर के दो अंग बरामद किए गए।

मचैल माता मंदिर के मार्ग में वाहन से पहुंचने योग्य आखिरी गांव चिशोती में 14 अगस्त को बादल फटने से आई बाढ़ में तबाही मच गई। इस घटना में मारे गए 65 लोगों में से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के तीन जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस का एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कुल 167 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि सूची में सोमवार को नए सिरे से संशोधन के बाद लापता लोगों की संख्या घटाकर 39 बताई गई है।

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के पुलिस उपाधीक्षक मसूफ अहमद मिर्जा ने बताया कि बचाव व राहत अभियान युद्धस्तर पर जारी है और इलाके की जांच के लिए एक टीम नीचे की ओर भेजी जा रही है।

प्रमुख खबरें

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन

140 करोड़ लोगों की दोस्ती का संदेश लाया हूं...इथियोपिया की संसद में PM मोदी का संबोधन