टीम में तालमेल नही होने की वजह से KKR को करना पड़ा हार का सामना: कोच कैटिच

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2019

मुंबई। कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच साइमन कैटिच ने स्वीकार किया कि आईपीएल में मैदान पर उनकी टीम में तालमेल का अभाव था और लगातार छह हार के बाद सब कुछ बदलता चला गया। दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिये मुंबई को हराना था लेकिन टीम नौ विकेट से हारकर बाहर हो गई। कैटिच ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि मैदान पर तनाव था। पिछले कुछ मैचों से यह दिख रहा था। हमें एक ईकाई के रूप में इसका समाधान निकालना होगा। 

इसे भी पढ़ें: महेला जयवर्धने ने कहा, गेंदबाजी में लगातार बदलाव से MI की टीम को मिली सफलता

 

उन्होंने कहा कि आईपीएल में टीम की एकजुटता सबसे अहम है और केकेआर को हमेशा इस पर गर्व रहा है। यह काफी सफल टीम है और हम आगे बेहतर प्रदर्शन के लिये पूरा प्रयास करेंगे। इससे पहले स्टार हरफनमौला आंद्रे रसेल ने उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर नहीं भेजे जाने समेत कप्तान दिनेश कार्तिक द्वारा लिये गए कुछ फैसलों की आलोचना की थी। कैटिच ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों हार उनकी रवानगी का अहम कारण रही जिससे आखिरी मैच करो या मरो का हो गया और वानखेड़े स्टेडियम पर उनकी टीम का रिकॉर्ड वैसे भी खराब रहा है। 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

Horoscope 07 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल