महेला जयवर्धने ने कहा, गेंदबाजी में लगातार बदलाव से MI की टीम को मिली सफलता

unpredictability-while-bowling-against-kkr-did-the-trick-for-mi-says-mahela-jayawardene

पहले गेंदबाजी के कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को सही साबित करते हुए श्रीलंका के लसिथ मलिंगा की अगुवाई में मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। केकेआर सात विकेट पर 133 रन ही बना सकी जो मुंबई ने 23 गेंद और नौ विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया।

मुंबई। कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से हराकर आईपीएल की अंकतालिका में शीर्ष पर रही मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि गेंदबाजी में प्रयोग आखिरी मैच में उनकी टीम की सफलता की कुंजी रहे। पहले गेंदबाजी के कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को सही साबित करते हुए श्रीलंका के लसिथ मलिंगा की अगुवाई में मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। केकेआर सात विकेट पर 133 रन ही बना सकी जो मुंबई ने 23 गेंद और नौ विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया।

इसे भी पढ़ें: CSK को लगा झटका, IPL प्लेऑफ में नही खेल पाएंगे केदार जाधव

यह पूछने पर कि पावरप्ले में इतने गेंदबाजों को आजमाना और आंद्रे रसेल को धीमे बाउंसर डालना क्या रणनीति का हिस्सा थे, जयवर्धने ने कहा कि हम चाहते थे कि वे कोई कयास नहीं लगा सकें । कोलकाता में वे हमारी रणनीति समझ गए थे और उन्होंने उम्दा बल्लेबाजी की। इस बार हमने उन्हें मौका ही नहीं दिया। उन्होंने क्रिस लिन और शुभमान गिल की 49 रन की साझेदारी तोड़कर मुंबई को मैच में लाने का श्रेय हार्दिक पंड्या को दिया। 

इसे भी पढ़ें: गुरकीरत और हेटमायेर ने RCB को दिलाई आखिरी जीत, अब KKR की हार की दुआ करेगी SRH

उन्होंने कहा कि हमें शुरूआत में विकेट नहीं मिल रहे थे लेकिन हार्दिक ने वे विकेट लिये। कृणाल ने भी उम्दा गेंदबाजी करके दबाव बनाये रखा। मलिंगा के पास अपार अनुभव है जिसका उसने पूरा इस्तेमाल किया। हार्दिक की तारीफ करते हुए जयवर्धने ने कहा कि तकनीक से ज्यादा उसका रवैया काबिले तारीफ है। उसके प्रदर्शन में काफी सुधार आया है और बतौर बल्लेबाज भी वह गेंदबाजों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़