इस पूर्व स्पिनर ने केएल राहुल और संजीव गोयनका को लेकर किया बड़ा दावा, LSG के पूर्व कप्तान की खोली पोल

By Kusum | Apr 28, 2025

क्रिकेट फैंस के बीच आम धारणा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका बहुत सख्त हैं। आईपीएल 2025 के दौरान कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें गोयनका को मैदान पर मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। पिछले साल गोयनका और केएल राहुल का वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह सनराइजर्स हैदराबाद से 10 विकेट से हारने के बाद तत्कालीन कप्तान पर बरसते हुए नजर आए। राहुल तीन सीजन तक लखनऊ के कप्तान रहे। एलएसजी के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने राहुल की पोल खोली है। 


अमित ने कहा कि राहुल एलएसीज में प्लेइंग इलेवन से लेकर प्लानिंग तक हर चीज खुद तय करते थे। वह किसी से ज्यादा चर्चा नहीं करते थे। अमित ने साथ ही गोयनका को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि गोयनका ने ड्रेसिंग रूम में आकर कभी ऊंचे लहजे में बात नहीं की और हमेशा पॉजिटिव रहे। बता दें कि, राहुल ने एलएसजी से अलग होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का दामन थामा। उन्हें डीसी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा। 


अमित ने क्रिकबज पर कहा कि, पिछले साल मैंने एलएसजी के कोच से बात की थी। उन्होंने मुझे बताया कि सारा काम कप्तान केएल राहुल कर रहे हैं। वहीं इलेवन बना रहे हैं, वही चेंज कर रहे हैं। सारी प्लानिंग वही कर रहे हैं। हालांकि, एलएसजी में इस साल मुझे वैसा नहीं लग रहा। जहीर खान बतौर मेंटॉर वहां गए हैं। मुझे लग रहा है कि अब सभी से बात की जा रही है। अगर आप देखें तो आपस में चर्चा हो रही है। बाहर भी बैठकर बात हो रही है। आप देखिए की पंत बाहर जहीर भाई से बात कर रहे हैं। मैंने देका कि हेड कोच जस्टिन लैंगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले दिग्वेश राठी से बात कर रहे थे। मुझे लग रहा है कि इस बार चर्चा के बाद फैसले लिए जा रहे हैं। 


अमित मिश्रा ने आगे कहा कि, एलएसजी के मालिक की बात करें तो मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि वह बहुत ज्यादा इन्वॉल्व हैं। हां, वह जीत जरूर चाहते हैं। हम कई मैच हारे लेकिन उन्होंने कभी भी ड्रेसिंग रूम में आकर ऊंचे लहजे में बात नहीं की। उन्होंने गलत बात नहीं कही। वह हमेशा पॉजिटिव ही रहे। अमित ने पिछले सीजन में एलएसजी द्वारा एसआरएच के हाथों हार के बाद केएल राहुल और गोयनका के बीच हुई बातचीत का भी खुलासा किया। पूर्व स्पिनर ने कहा कि, हम कोलकाता और हैदराबाद में दो मैच बुरी तरह हारे थे। कोई भी मालिक होता है कि वह यही कहता है कि हर सभी रहे हैं लेकिन आप फाइट का जज्जबा तो दिखाइए। फाइट करके हारिए, कोई दिक्कत नहीं। यही बात हुई थी। लोगों ने मुझे बताया।

प्रमुख खबरें

रेल किराए में वृद्धि, खड़गे का केंद्र पर वार, बोले- आम जनता को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही मोदी सरकार

23 जिलों वाला हुआ हरियाणा, हिसार की सीमाएं बदली, CM ने की थी घोषणा

Om Namah Shivaya Chanting Rules: सोमवार को ओम नमः शिवाय का ऐसे करें जाप, भोलेनाथ प्रसन्न होकर देंगे वरदान

1984 Anti Sikh Riot Case: सज्जन कुमार के मामले में कोर्ट का फैसला सुरक्षित, 22 जनवरी को आएगा निर्णय