By Kusum | Jun 23, 2025
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड में शतक जड़ दिया है। राहुल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को उनके सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से लेकर स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर तक राहुल को सेंचुरी बनाने से नहीं रोक पाए। राहुल के टेस्ट करियर का 9वां शतक है। वहीं राहुल के बल्ले से इंग्लैंड में ये तीसरी शतकीय पारी आई है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल शानदार पारी खेल रहे हैं। राहुल ने 202 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है। राहुल ने इस सेंचुरी को बनाने में 13 चौके ठोके। राहुल के साथी ओपनर यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद राहुल के ऊपर मैच का दारोमदार आ गया ता जिसे उन्होंने बेहतरीन ढंग से निभाया है। राहुल पहली पारी में अर्धशतक बनाने से चूक गए थे लेकिन दूसरी पारी में उनके शतक ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
केएल राहुल ने लीड्स टेस्ट में शतक जड़कर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत के ओपनिंग बल्लेबाजों में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में सुनील गावस्कर का नाम था। अब केएल राहुल ने इंग्लैंड में ये तीसरा शतक लगाकर खुद को इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचा दिया है।