व्रत में कुछ इस तरह बनाएं नारियल की चटनी, हेल्दी भी है और टेस्टी भी

By मिताली जैन | Apr 15, 2021

इन दिनों लोग नवरात्रि व्रत रखते हुए माता की भक्ति में सराबोर है। जहां कुछ लोग केवल एक या दो दिन के लिए ही व्रत रखते हैं, जबकि कुछ लोग नवरात्रि के पूरे नौ दिन व्रत रखते हैं। ऐसे में उनकी समस्या यह होती है कि वह ऐसा क्या खाए, जो हेल्दी व टेस्टी भी हो। खासतौर से बढ़ती गर्मी को देखते हुए व्रत में अपने आहार पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। तो चलिए आज हम आपको व्रत के लिए नारियल की चटनी बनाने की विधि के बारे में बता रहे हैं, जिसे बनाना बेहद ही आसान है। साथ ही इसे आप नवरात्रि के व्रत में अपने आहार में शामिल करके खाने को अधिक हेल्दी व डिलिशियस बना सकती हैं-

 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं


सामग्री-

आधा कप ताजा नारियल

दो छोटे चम्मच भूनी हुई मूंगफली का पाउडर

दो हरी मिर्च

हरा धनिया

सेंधा नमक

एक चैथाई कप पानी

 

तड़के के लिए

एक छोटा चम्मच तेल

आधा छोटा चम्मच जीरा

चार से पांच करी पत्ता  

 

इसे भी पढ़ें: नौ दिनों तक ही क्यों मनाया जाता है नवरात्रि का पर्व? जानिए इस त्यौहार के महत्व

 

विधि-

नारियल की चटनी बनाना बेहद ही आसान है। इसके लिए आप एक ग्राइंडर जार लेकर उसमें नारियल, हरा धनिया, मूंगफली का पाउडर, हरी मिर्च, सेंधा नमक और पानी डालकर अच्छी तरह ग्राइंड करें। हमें इसे अच्छी तरह बारीक पीसना है। अब इसे एक बाउल में निकालें।

इसके बाद नारियल की चटनी के लिए तड़का तैयार करेंगे। इसके लिए एक तड़का पैन लें और इसमें ऑयल डालें। अब इसमें जीरा डालें। जब यह तड़कने लगे तो इसमें करी पत्ता डालें। इसके भूनने के बाद आप तड़के को नारियल की चटनी के उपर डाल दें।

आपकी टेस्टी व्रत वाली नारियल की चटनी बनकर तैयार है। इसे बनाने वालों का कहना है कि आप इस नारियल की चटनी को व्रत में तो खा ही सकते हैं, साथ ही इसे डोसा, उत्पम, इडली व अन्य कई साउथ इंडियन डिशेज के साथ भी खाया जा सकता है।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी